
गुआ — आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान मे नोआमुंडी प्रखंड के गुआ पश्चिमी पंचायत के कैलाश नगर बकल् हट्टिंग में विधिक जगरुकता कार्य क्रम किया गया जिसमे डालसा से मिलने वाली सुबिधा, महिला हिंसा, बाल विवाह, बाल तस्कर, शिक्षा का अधिकार, बाल मजदूरी, मानव तस्कर, पलायन, पेंसन , चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्प लाइन 100, ऐंबुलेंस हेल्प लाइन 108, नालसा हेल्प लाइन साइबर अपराध होने पर टोल फ्री नं 1930 पर शिकायत कर सकते है इसकी जानकारी पी एल वी दिल बहादुर् द्वारा दिया गया