
नोवामुंडी,26 नवम्बर: नोवामुंडी के प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में बीडीओ पप्पू रजक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. बैठक में मनरेगा, 15 वें वित आयोग,आवास योजनाओं सहित दर्जनभर योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी 20 सूत्री योजनाओं का सिलसिलेवार समीक्षा की गयी और बीडीओ श्री

रजक ने विभिन्न विभागों के प्रमुख व कनीय अभियंताओं को यथाशीघ्र संचालित योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिये. इसमें बीडीओ पप्पू रजक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सखी मुंडा, सहायक अभियंता पीतांबर पुरती, प्रखण्ड समन्यवक पी एम ए वाई इमरान् रजा, कनीय अभियंता मनोज पासवान, प्रखण्ड समन्यवक 15 वें वित आयोग राशिद एकबाल सहितर सभी 18 ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिव मौजूद थे.