Latest Posts

16 साल तक के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, ऑस्ट्रेलिया में लगने जा रहा बैन,16 की उम्र के बाद सोशल मीडिया इस्तेमाल कर पाएंगे बच्चे

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने “विश्व-प्रथम” कदम बताते हुए इसकी घोषणा की। बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ फिजिकल एक्टिविटी से दूर होते जा रहे है, नतीजा उनके दिलों-दिमाग पर बुरा असर पड़ते जा रहा है। कई बच्चों ने खुद का बड़ा नुकसान तक कर लिया। इन सब चीजों को देखते हुये ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा है कि टेक कंपनी अब बच्चों के सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में नाकाम दिख रही है, इसलिए अब सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा फैसला हमने पेरेंट्स के लिए लिया है क्योंकि वास्तव में सोशल मीडिया बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी और उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि यूजर्स की उम्र के हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाया जाये। उन्होंने कहा कि यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर आज के समय में नकारात्मक चीज देखने को मिलती है जो कि बच्चे ऑब्जर्व करते हैं और उनके दिमाग में गलत बातें आती हैं। अब नकारात्मक कंटेंट्स पर रोक लगायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!