
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कांड्रा बाजार में समाजसेवी अशोक प्रसाद गुप्ता द्वारा छठ व्रतियों के बीच नारियल, सूप, अगरबत्ती और पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

समाजसेवी अशोक गुप्ता ने कहा, “यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है, और हर साल हम पूरी श्रद्धा से इस सेवा कार्य में शामिल होते हैं।

छठ पूजा में छठव्रतियों की सहायता कर हम सभी को बहुत खुशी मिलती है।” उन्होंने बताया कि पूजन सामग्री में

दौरा, नारियल, सूप, सुपारी, फल और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है, जो छठ व्रतियों को उनके घाट जाने से पहले दी जाती है।

इस तरह के आयोजन न केवल श्रद्धालुओं की मदद करते हैं बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता की भावना को भी प्रकट करते हैं।इस आयोजन में

समाजसेवी अशोक गुप्ता ,चन्दन दे ,चंडी दे ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बताते चले की हर साल छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवी अशोक गुप्ता द्वारा यह आयोजन किया जाता है ताकि छठव्रतियों को पर्व से संबंधित आवश्यक पूजन सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जा सके।

उनका कहना है कि छठ पूजा हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, और इस आयोजन का उद्देश्य पर्व की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखना है।