
कांड्रा में काली पूजा का रविवार को समापन हुआ।सरायकेला जिले के कई स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई।

आज काली पूजा कमिटी न्यू यूथ क्लब कांड्रा बाजार ने मंदिर परिसर से गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ माँ काली की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली जिसमें सेकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे ।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष बप्पा पात्रों ने कमेटी के लोगों और कांड्रा के ग्रामीणों का पूजा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में आभार प्रकट किया।


वही कांड्रा बाजार काली मंदिर परिसर में स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन कांड्रा मानिकुई स्वर्णरेखा नदी में किया जाएगा
विसर्जन में कमिटी के अध्यक्ष बप्पा पात्रो के साथ कमिटी के लालबाबू महतो,अशोक सिंह,अजित सेन,मनीष प्रसाद,वीरू घटवारी,सन्नी सिंह,राजू सेनापती,गौरी रजक,रंजीत सेन,श्याम,गंगा, मनोज प्रसाद,
गौरांग नायक,फातु,अमर गुप्ता,अमरदीप नंदी, विकाश रजक,राहुल रजक, अमर गुप्ता, मनोज साव ,गौरांग नायक, रंजीत सेन, राहुल रजक, विजय रजक ,अमरदीप नंदी ,अजीत सेन ,राहुल बनर्जी , सूरज रजक ,प्रिंस यादव , कुनू घटवारी, अमर दे, राधु प्रसाद, विनोद रजक ,संजीव वर्मा,

यशपाल सिंह ,अशोक वार्ष्णेय, पापुन राय, गिरीश वार्ष्णेय, झुम्मू वार्ष्णेय,रंजीत सेन ,दुर्गा राव, विमान सेनापति, रंजीत मोदक, विपिन वार्ष्णेय, प्रकाश बर्मन, धीरज प्रसाद, दिलीप दे, गुड्डू कुमार,जय हरी प्रमाणिक, तपन पोद्दार का काफी योगदान रहा