
नोवामुंडी,26 अक्टूवर: नोआमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक की अध्यक्षता में प्रखण्ड के बीएलओ और पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित किया गया.

बैठक में मतदाता सूचना पर्ची से संबंधित जानकारियाँ दी गई. साथ ही, 98 बीएलओ के बीच मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया गया. बीडीओ श्री रजक के द्वारा बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया. कहा, मतदाता पर्ची में इस मार्तबा फोटो नहीं लगा रहेगा.

बीएलओ को निदेशित किया गया कि मतदाताओं को जानकारी दी जाये कि अपने साथ मतदाता पहचान पत्र लेकर ही मतदान करने बूथ पर जाना है. साथ ही, सभी बीएलओ को (एएसडी)अनुपस्थित/शिप्ट/ मृत्यु सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. कहा, मतदान तिथि से 5 दिन पहले तक सभी मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं के बीच वितरण कर देना है.

दिव्यांग और 85+ मतदाताओं को होम वोटिंग कराई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक, सेक्टर मजिस्टेड सुदामय साहू, कृषि पदाधिकारी कृति धर महतो, जेबा निकहत,सुखलाल बोदरा व प्रदीप बालमुचू के अलावा सभी बीएलओ मौजूद थी.