
नोवामुंडी,25 अक्टूवर: कुमारडुंगी थाना अन्तर्गत कोकरकटा गाँव से वारंटी राम सिंह हेम्ब्रम को शुक्रवार अहले सुबह उनके घर से पूलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 के एनबीडब्ल्यू वारंटी राम सिंह हेंब्रम पिता स्वर्गीय सुरेंन हेंब्रम ग्राम कोकरकट्टा थाना कुमारडुँगी, जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा काफी दिनों से अपने गाँव घर से फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना पर अहले सुबह उनके पैतृक गाँव कोकरकटा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सरायकेला में उप स्थापन हेतु उचित मार्गरक्षण के साथ यहाँ से भेजा गया है.