
कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित ग्राम देवता समीप सड़क के बगल में खड़े बाइक में एक सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया |जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर बाजार करने चल गया था उसी समय सड़क के बगल से गुजर रहे एक राहगीर ने बाइक में सांप को प्रवेश करते हुए देख लिया

जिसकी सुचना राहगीर ने वहा उपस्थित लोगो को दी देखते ही देखते सड़क पर लोगो की भीड़ जुट गयी लगभग एक घंटे के बाद किसी तरह से बाइक में घुसे सांप को निकाला गया।सांप को बाइक से निकालने का प्रयास लगभग एक घंटे चला।

वहां उपस्थित राहगीरों की मदद से बाइक में घुसे सांप को निकाला गया| इस दौरान बाइक सवार भी वहां पहुंचा |बाइक के अंदर घुसे सांप को निकालने के बाद बाइक सवार ने राहत की साँस ली