Latest Posts

जगत गुरु शांकराचार्य स्वामी निश्चिलानन्दसरस्वती महराज का 26 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रवास होगा शहर में

Spread the love

जमशेदपुर। श्रीमद् जगद गुरु शंक़राचार्य स्वागत समिति के तत्वावधान में एक बैठक परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर प्रांगण , बिष्टुपुर में आयोजित की गयी।श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी २६ अक्तूबर को दो दिवसीय प्रवास में जमशेदपुर पधार रहे हैं। परम श्रेद्धेय गुरुदेव का नीलांचल एक्सप्रेस से सुबह ८ बजे आगमन होगा। स्टेशन पर उनका पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किए जाने की योजना है। तत्पश्चात् गुरुदेव जी आदित्य सिंडिकेट कॉलोनी आदित्यपुर-२ के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रवास स्थल 2D/48 आदित्य सिंडिकेट पर गुरुदेव पत्रकार बंधुओं को भी संबोधित करेंगे।
इस क्रम में गुरुदेव संध्या ५ बजे XLRI के सभागार में मैनेजमेंट के छात्रों ,, अध्यापकों और इस क्षेत्र से जुड़े समाज के विभिन्न लोगों यथा टाटा स्टील के नेतृत्व एवं कॉर्पोरेट अधिकारियों, व्यापारी , प्रशासनिक अधिकार , सेना के अधिकारी एवं सर्वांगीण समाज को नैतिक नेतृत्व में वेदों के सिद्धांत का समावेश , जिससे समाज तथा राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशासित हो
विषय पर अपना उद्बोधन करेंगे।
इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश भारतीय सांस्कृतिक सभ्यता में नैतिक मूल्यों पर आधारित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना है। शंक़राचार्य जी के आगमन पर सनातन प्रेमी उल्लसित और हर्षित ही नहीं अपितु गर्भित भी हैं। २७ अक्तूबर रविवार को प्रातः १०.३० बजे से गुरुदेव जी दर्शन , संगोष्ठी एवं दीक्षा हेतु उपलब्ध होंगे।गुरुदेव जी २७ अक्तूबर संध्या ६ बजे स्टेशन के लिए पूरी जाने हेतु पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगे।आज के पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से आकाश मिश्रा, निर्मल झा, कर्नल सुमन्त कदम, रजनीश झा,पवन अग्रवाल,जय चंद्र झा,मोहन ठाकुर, शंकर पाठक,रूबी झा,माला चौधरी, सुमन झा, सुनीता झा, ललन चौधरी,सविता ठाकुर , हरेरम चौधरी . प्रियंका चौधरी, रश्मि चौधरी, रीना चौधरी, भारत झा, नीतू मिश्रा, चंदा मिश्रा, ज्योति मिश्रा, अखिलेश मिश्र, सतीश ठाकुर आशुतोष चंद्र एवं ललित नारायण संस्थान, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, अंतर राष्ट्रीय मिथिला परिषद, विद्यापति परिषद बग़बेरा, सिंडिकेट कॉलोनी, सहारा सिटी के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सभी लोगों नेसर्वसम्मति से प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!