Latest Posts

न्युवोको विस्टास ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे किए घोषित

Spread the love

जमशेदपुर। भारत की प्रमुख निर्माण सामग्री कंपनी, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी की कंसोलिडेटेड सीमेंट बिक्री मात्रा 4.2 एमएमटी रही, और इस दौरान संचालन से कुल राजस्व 2,269 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। साथ ही, कंसोलिडेटेड एबिटिडा 229 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कमजोर मांग और मानसून के प्रभाव के बावजूद, कंपनी ने ऑपरेशनल एक्सीलेंस पर ध्यान केंद्रित करते हुए 12 तिमाहियों में सबसे कम मिक्स फ्यूल लागत (1.54 रुपये प्रति मैकल) हासिल की। प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी 43ः तक पहुंच गई है, जिसमें ‘काँक्रीटो यूनो‘ जैसे उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट वैरिएंट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। सस्टेनेबिलिटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता इसके सबसे कम कार्बन उत्सर्जन (457 किलोग्राम प्रति टन) से भी स्पष्ट होती है। नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णास्वामी ने कहा कि कमजोर मांग और प्राइसिंग प्रेशर के बावजूद, न्युवोको ने प्रीमियमाइजेशन और ऑपरेशनल एक्सीलेंस के माध्यम से चुनौतियों का सामना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!