Latest Posts

स्वच्छ भारत अभियान की कांड्रा में उड़ाई जा रही धज्जियां,कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस और स्टेशन जाने वाली सड़क में कचड़ों का लगा है अंबार,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

स्वच्छ भारत अभियान का भले ही हर तरफ असर दिखाई देता हो लेकिन कांड्रा क्षेत्र के कई इलाके इस अभियान से कोसों दूर हैं। जिसमें से एक है कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस और स्टेशन जाने वाली सड़क । इस सड़क के समीप गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


बताते चले कि पुराना पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क के सामने कांड्रा के कुछ दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का कचड़ा पुराना पोस्ट ऑफिस स्टेशन जाने वाली सड़क के बगल में फेंक दे रहे हैं जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा , रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो ,श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष संजय महांती,काली पूजा कमिटी न्यू यूथ क्लब कांड्रा बाजार के अध्यक्ष बप्पा पात्रो ने नाराजगी दिखाई है। लोगो का कहना है कि स्थानीय दुकानदारों को पहले भी सड़क के समीप कचरा नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया था। लेकिन दुकानदारों के कान में जूं नहीं रेंग रहे हैं ।अभी भी उन लोगों द्वारा

मनमानी किया जा रहा है जहां तहां कचड़ा फेक कर चलते बन रहे हैं ।सड़क के बगल में कचड़े का अम्बार होने से काफी दुर्गंध आ रही है ।जिससे वहां से होकर गुजरने वाले राहगीरो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ।बाता दें कि पुराना पोस्ट ऑफिस से स्टेशन तरफ जाने वाली सड़क से हजारों की संख्या में राहगीरों एवं यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है कचड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है । जिसको देखते हुए स्थानिक ग्रामीणों एवं कमेटी के लोगों द्वारा कांड्रा थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा जाएगा । वहीं मौके पर मुख्य रूप से श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा , रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो ,श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष संजय महांती,काली पूजा कमिटी न्यू यूथ क्लब कांड्रा बाजार के अध्यक्ष बप्पा पात्रो,अजित सेन,पूर्व उपमुखिया अनिल सिंह, समाजसेवी अजित सेन, समाजसेवी अशोक सिंह, संजय हलदार,रंजीत मोदक,अमरदीप नंदी और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!