Latest Posts

कांड्रा में 72 फीट का रावण जला,हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई विजयादशमी, कांड्रा में रावण दहन में उमड़ी भक्तों की भीड़,समाज के प्रति दुराचार की भावना रखने वालों का अंत इसी प्रकार होता है:पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा : विजयादशमी के अवसर पर कान्ड्रा स्थित एसकेजी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को माला पहनाकर कमेटी के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वही वहां उपस्थित अध्यक्ष लाल बाबू महतो के नेतृत्व में अतिथियों को भी बुके देकर सम्मानित किया गया

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधन में कहा कि समाज के प्रति दुराचार की भावना रखने वालों का अंत इसी प्रकार होता है। उन्होंने कहा कि दुराचार को समाप्त कर ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है।

इस मौके पर आयोजक कमेटी की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई जो लोगों के आकर्षक का केन्द्र रहा। घंटों चली आतिशबाजी के हर एक पल को लोग अपने मोबाइल फोन में कैद करते दिखे इस मौके पर बुगी-बुगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद् सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ,डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा,समाजसेवी राम हांसदा,समाजसेवी प्रमोद सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,

पूर्व उपमुखिया जयपाल यादव उपस्थित थे । वहीँ इस मौक़े पर मुख्यरूप से रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लालबाबु महतो,उपाध्यक्ष राम महतो ,सचिव मनीष प्रसाद , बंबल दास राजकिशोर महतो ,कोषाध्यक्ष दिलीप दे,सूरज रजक.वही सदस्यों में होनी सिंह मुंडा, मनिश प्रसाद ,दिलीप दे, वीरू घटवारी, संजय मोहंती , बप्पा पात्रों देबू दास , हरी गोराई, अर्जुन कुंभकार, अजय गोराई,बिनु दास, प्रवीण गोराई, मंगल गोराई मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!