Latest Posts

रेड क्रॉस सोशायटी के रक्तदान शिविर में किया गया 503 यूनिट रक्त संग्रह

Spread the love

जमशेदपुर। रेड क्रॉस की ओर से रक्तदान महायज्ञ का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पद अधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार उपस्थित हुई। रक्तदान शिविर का संचालन रेड क्रॉस के मनन सचिव विजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष बालमुकुंद गोयल और रेड क्रॉस के ट्रस्टी विकास सिंह ने की। इस रक्तदान शिविर में लोगों के बीच रक्त देने के लिए काफी उत्साह देखा गया। शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार विकास सिंह ब्लड बैंक सेक्रेटरी नलिनी राम मूर्ति और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान के द्वारा दीप जलाकर किया गया और अतिथियों का स्वागत रेड क्रॉस की तरफ से गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इस आयोजन में 503 लोगो ने रक्तदान किया, जिनमेसे आनंद प्रसाद जिन्होंने 104 बार ब्लड डोनेशन किया है

क्रांति 101 बार अनुपम घोष 98 बार प्रभु नाथ सिंह 38 बार राजू कुमार 29 विभाग शुक्ला 27 अरुण कुमार 22 अजय कुमार 19 अंकुश कुमार 19 पी आनंद 18 मोहम्मद अजमल आलम 18 हितेश पाटिल 17 दिलीप आचार्य 15 नश कुमार 16 आनंदी 13 दिनेश कुमार तेरा रवि भूषण शर्मा 12 सिद्धार्थ सुमन 12 बार ब्लड डोनेट करने पर एसडीओ दालभूम के द्वारा मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस रक्तदान शिविर में हमेशा सहयोग करने के लिए मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान को एसडीओ ने साल उड़ा कर उन्हें सम्मानित किया। ब्लड बैंक सेक्रेटरी नलिनी राम मूर्ति, जापान से जुमिची मुत्सू नदग अमलेश झा, अजय कुमार सिंह, पूर्वी घोश ब्लड सेंटर के संजय चौधरी जय हो टीम के सुशील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!