Latest Posts

त्यौहारी सीजन से पूर्व सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर विशेष ऑफर

Spread the love

जमशेदपुर/गुरुग्राम। भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी एस, एम, और एफ सीरीज के चुनिंदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर्स की घोषणा की है। अब ग्राहक गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को उनकी लॉन्चिंग के बाद अब तक की सबसे कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। गैलेक्सी एस23 एफई, जिसकी मूल कीमत 54,999 रुपये थी, अब 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह, गैलेक्सी एस23, जिसकी कीमत 74,999 रुपये थी, अब 37,999 रुपये में मिलेगा। गैलेक्सी एस 23 एफई, गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24$ और गैलेक्सी एम35 5जी पर ये ऑफर्स 26 सितंबर, 2024 से लागू हो गये हैं। वहीं, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एम05 और गैलेक्सी एफ05 पर ऑफर पहले से ही लाइव हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, गैलेक्सी एस23 एफई, 30,000 रुपये से अधिक कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!