Latest Posts

टाटा स्टील की छात्रवृति परीक्षा ज्योति फेलोशिप 22 सितम्बर को 4 केंद्रों पर आयोजित होगी,नोवामुंडी माईंस के पोषक क्षेत्र के 758 विधार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

Spread the love

नोवामुंडी: ज्योति फेलोशिप परीक्षा 2024 आगामी 22 सितम्बर रविवार को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मध्य विधालय नोवामुंडी बाजार परीक्षा केंद्र में 160 विधार्थी,आदर्श मध्य विधालय बडाजामदा परीक्षा केंद्र में 180 विधार्थी,उच्च विधालय कोटगढ परीक्षा केंद्र में 118 विधार्थी और सरस्वती शिशु विध्या मंदिर परीक्षा केंद्र जगन्नाथपुर में 300 छात्र छात्राएँ परीक्षा देंगे. परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 22 सितम्वर रविवार को परीक्षा शुरू होने के पहले ही परीक्षार्थियों को हस्तगत करा दिये जाएँगे. वैसे, परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हो सकती है कई छात्र छात्राएँ पंजीयन से वंचित हो गया है. सूत्रों के अनुसार, यह टाटा स्टील की छात्रवृति योजना है और परीक्षा का आयोजन संयुक्त रूप से टाटा स्टील फांउडेशन नोवामुंडी तथा ट्राईवल कल्चर सोसाईटी जमशेदपुर करेंगे. यह परीक्षा एससी और एसटी छात्र छात्राओं के लिये है. मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा में उर्तीण होने पर कक्षा 7-8 के छात्र छात्राओं को प्रत्येक साल 6 हजार रूपये,कक्षा 9-10 के छात्र छात्राओं को सालाना 9 हजार रूपये,कक्षा 11-12 के छात्र छात्राओं को सालाना 18 हजार रूपये और स्नातक के छात्र छात्राओं को प्रथम वर्ष में 25 हजार रूपये,द्वितीय वर्ष में 25 हजार रूपये और तृतीय अथवा फाईनल वर्ष में भी 25 हजार रूपये पढायी करने के लिये आर्थिक सहयोग के निमित प्रदान किया जायेगा. ज्योति फेलोशिप छात्रवृति से क्षेत्र के गरीब तबके आदिवासी एवं मूलवासी छात्रों को आगे की पढायी करने में काफी मदद मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!