Latest Posts

आजाद क्लब रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट मैच में शामिल हुए मंत्री रामदास सोरेन, एस 0डी 0सी कुनाबेड़ा ने किया खिताब पर कब्जा,रामदास सोरेन ने किया एस 0डी 0सी कुनाबेड़ा को मोमेंटो देकर किया सम्मानित,खिलाड़ी हताश न हो और खेल का साथ ना छोड़ें,आने वाले समय में निश्चित रूप से सरकार आपको नौकरी देने का कार्य करेगी :मंत्री रामदास सोरेन,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love
झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी मंत्री रामदास सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के

कांड्रा ओ0 सी0 एल0 एंड स्टील लि0 के सौजन्य से आजाद क्लब रायपुर द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे.

दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की टीम ने भागीदारी निभाई. फुटबॉल टूर्नामेंट में 48 टीमों ने भाग लिया ।वही फुटबॉल प्रतियोगिता में मंत्री रामदास सोरेन का आजाद क्लब रायपुर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस फुटबाल टूर्नामेंट में एस0डी0सी0 कुनाबेड़ा ने खिताब पर कब्जा किया, वहीं उप विजेता टीम आयुष सपोर्टिंग को मिला तो वहीं तृतीय पुरस्कार में समीर एफसी बुरुडीह, चतुर्थ पुरस्कार एकेएसएम् राहोड़गोडा, पंचम पुरस्कार आजाद क्लब पिण्ड्राबेडा, छठम पुरस्कार एम0 एडी0 गिद्धिबेड़ा, सप्तम पुरस्कार जय जगन्नाथपुर वही अष्टम पुरस्कार अंशु स्पोर्टिंग को दिया गया।इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि आज मैं रायपुर के इस फुटबाल टूर्नामेंट में आया हूं।

यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा । उन्होंने बताया कि मैं आजाद क्लब रायपुर के सदस्य, पदाधिकारी, गांव के प्रधान खिलाड़ियों और यहां के ग्रामीण को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि आज इस खेल का आयोजन करते हुए 49 वर्ष हो गया और अगले वर्ष हमलोग इसे 50 वर्ष के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है । उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर और इन प्रतिभागियों में से चुन वे खिलाड़ियों को राज्य स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । उन्होंने कहा कि मैं तमाम खिलाड़ियों से यह कहना चाहता हूं कि वे हताश न हो आप अपना प्रयास यूं ही जारी रखिए ।

निश्चित रूप से आने वाले समय में आपको पढ़ाई के माध्यम से , खेल के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से सरकार आपको नौकरी देने का काम करेगी और आपका भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राम दास टुडू,अमृत महतो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य गणेश चौधरी ,दिलीप किस्कू,झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष डब्बा सोरेन,भोवरा मांझी,शंकर मुखी,अभी मुखी,बबलू प्रधान,सोखेंन हेम्बरम्,प्रखंड अधक्ष्य जगदीश महतो,युवा प्रखंड अध्यक्षअनिल सोरेन,इंद्रो मुर्मू,धर्मू मांझी, बिर्धन बास्के, अमित महतो ,आजाद क्लब रायपुर कमिटी के अध्यक्ष राजा टुडु,सचिव भादो मांझी, कोषाध्यक्ष सालोराम टुडू,ससचिव मोकरा मांझी, उपाध्यक्ष भीम मांझी, कार्यकारी अध्यक्ष भागु राम टुडू उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!