Latest Posts

भारी बारिश के बीच नोवामुंडी में निकली मिलाद -उल- नवी की जुलूस

Spread the love

नोवामुंडी: नोआमुंडी में इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर जुलूस ए मोहमदी जामा मस्जिद से निकाली गयी. जुलूस जामा मस्जिद से निकलकर गाजे बाजे के साथ रेलवे फाटक होते हुए थाना के सामने से ओवर ब्रिज होते हुए टाटरा हाटिंग इमाम बाड़ा में सलामे दुआ के साथ समापन हुआ. यह जुलूस अंजुमन मुस्लिम कमिटी के सदर फिरोज खान और सेकेट्री मोहमद यासीन की संजुक्त अध्यक्षता में निकाली गई. मौके पर देश और दुनिया की अमन और शांति के लिए दुआ की गई. जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर नोआमुंडी पुलिस प्रशासन की टीम काफी मुस्तैद थी. जुलूस के समय भारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जुलूस में मुख्य रूप से अंजुमन मुस्लिम कमिटी के सदर फिरोज ख़ान,

सेकेट्री मोहमद यासीन, नायब सदर कुतुबुद्दीन खान, एस जेड अहमद समेत काफी संख्या में मुस्लिम सामुदाय के लोग शामिल थे.नायब सेकेट्री मोहमद समशाद , मोहमद फहीम, खचंजी तनवीर अख्तर, मो साबिर,

अफताब, मो सलीम, मो कौशर, मो सलीम, मो सरबुल्लाह, मौलाना समीउल्हक, मो हाफिज यूसुफ, यूसूफ टाकीज, अनीश कुरैशी, गाजू कुरेशी मो रब्बीज साहिर और सैकड़ों की संख्या में लोग भारी बारिश में भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!