
हुदू डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति की ओर से सरायकेला प्रखंड के हुदू डुमरा सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने 5 फरवरी को हुदू पंचायत भवन के प्रांगण में विशाल जनसभा का आयोजन किया है . इसको लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने आज डूडांग ,भादवागोड़ा ,कुमारडाही, माहताबेड़ा में जनसंपर्क कर लोगों को जनसभा में शामिल होने की अपील की .इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बनने के इतने साल के बाद भी अभी तक कांड्रा से डुमरा होते हुए कुणामार्चा, पालोबेड़ा सड़क की हालत अभी तक ऐसी की तैसी है. उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों समय लगता है. उन्होंने सभी ग्रामवासी से 5 फरवरी को विशाल जनसभा में उपस्थित रहने की अपील की है . उन्होंने बताया कि हुदू डुमर सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ जिला समाहरणालय तक पदयात्रा कर उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर सरकार से सड़क निर्माण की मांग की थी .

जिसके पश्चात 3 महीने का समय देकर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का अल्टीमेटम दिया था. परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई भी हरकत दिखाई नहीं पड़ी है .जिसको देखते हुए उर्दू डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने पंचायत भवन के प्रांगण में विशाल जनसभा का आयोजन 5 फरवरी को किया है.
वहीं भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सभी ग्राम वासियों से इस जनसभा में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है.वहीं आज जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा नेता रमेश हांसदा, लखीराम मुर्मू, सोनाराम टुडू ,सोनाराम सोरेन, रागदू किस्कू, रामू सरदार ,सुखराम लोहार, दुर्गा मुंडा, गंभीर सिंह सरदार ,प्रकाश सिंह सरदार ,शिवराम सरदार, महेश सिंह सरदार, पंकज दास ,विक्की दास, करण मंडल, गौर मुखी, कृष्णा टुडू, बुद्धेश्वर महतो,मनशा मुर्मू ,मोची राय मुंडा, पांडू राम सरदार, जयपाल हांसदा उपस्थित रहे .