मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के क्रम में गम्हरिया टायो गेट स्थित जाहेरथान और गम्हरिया के प्राचीन मंदिर घोड़ा बाबा मंदिर में मत्था टेक राज्य के सवा करोड़ जनता की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने जाहेरथान और घोड़ा बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए मंत्री चंपई सोरेन के कल्याण विभाग के माध्यम से एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने सौंदर्यीकरण के बाद फिर जाहेरथान व घोड़ा बाबा मंदिर आने का भरोसा दिया। मौके पर जाहेरगाड़ समिति के सचिव भोमरा मांझी, रामदास टुडू, उदय मार्डी, सोखेन हेंब्रम, कुंभकार समाज के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, महासचिव बंकिम चौधरी, बादल पाल, पार्षद पिंकी चौधरी, पार्षद ममता बेज, सीताराम बेज, आदित्य बेज समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।