Latest Posts

नोवामुंडी बस्ती पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लाभ लेने हेतु 576 ग्रामीणों ने करायी पंजीयन

Spread the love

 नोवामुंडी : प्रखंड के नोआमुंडी बस्ती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि बीडीओ अनूज बांडों, नोआमुंडी बस्ती के मुंडा मनवीर देव सुरेन, मुखिया सुनीता सुरेन, गुंडीजोड़ा मुंडा शंभु हेंब्रम और पंचायत समिति सदस्य कुंती बरजो के द्वारा संयुक्त्त रूप से  किया गया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अनूज बांडों ने कहा, आप की योजना, आप की सरकार, आप के द्वार कार्यक्रम के तहत आज सभी विभाग के स्टॉल आप के पंचायत में लगी है, इसलिए इसका लाभ उठाएं. जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यू प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, अबुआ आवास, कृषि लोन, मंईया सम्मान योजना सहित कुल 21 विभाग के स्टॉल यहाँ लगाए गए थे. दो गर्भवती महिलाओं की  गोद भराई रस्म अदायगी बीडीओ अनुज बांडों, मुंडा मनवीर देव सुरेन और मुखिया सुनीता सोरेन के द्वारा करवायी गयी.

7 माह के दो शिशुओं का मुँहजूठी करायी गयी. जेएसएलपीएस के समूह की 10 दीदियों के बीच 10 आईडी कार्ड का वितरण बीडीओ अनुज बांडों के द्वारा किया गया. मौके पर प्रगति ट्रस्ट के द्वारा नुकड़ नाटक के माध्यम से सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. शिविर में कुल 576 लोगो ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. अबुआ आवास योजना के लिएं 98,केसीसी लॉन के लिए 10,बिजली के लिए 10, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 77, डेथ सर्टिफिकेट के लिए 01, मुख्य मंत्री पशु धन के लिए 25, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 25, जाति प्रमाण पत्र के लिए 23, आय प्रमाण पत्र 01, राशन के लिए 35, मंईया
सम्मान योजना सहित कुल 21 विभाग के स्टॉल यहाँ लगाए गए थे. दो गर्भवती महिलाओं की  गोद भराई रस्म अदायगी बीडीओ अनुज बांडों, मुंडा मनवीर देव सुरेन और मुखिया सुनीता सोरेन के द्वारा करवायी गयी. 7 माह के

दो शिशुओं का मुँहजूठी करायी गयी. जेएसएलपीएस के समूह की 10 दीदियों के बीच 10 आईडी कार्ड का वितरण बीडीओ अनुज बांडों के द्वारा किया गया. मौके पर प्रगति ट्रस्ट के द्वारा नुकड़ नाटक के माध्यम से सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. शिविर में कुल 576 लोगो ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. अबुआ आवास योजना के लिएं 98,केसीसी लॉन के लिए 10,बिजली के लिए 10, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 77, डेथ सर्टिफिकेट के लिए 01, मुख्य मंत्री पशु धन के लिए 25, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 25, जाति प्रमाण पत्र के लिए 23, आय प्रमाण पत्र 01, राशन के लिए 35, मंईया सम्मान योजना के लिए 30, वृद्धा पेंशन के लिए 12, विधवा पेंशन 04, जॉब कार्ड के लिए 17, बकरी सेड के लिए 07,भूमि समतलीकरण के लिए 02 आवेदन,तालाब खुदाई के लिए 02, शौचालय के लिए 10 आवेदन जमा हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ अनूज बांडों, नोआमुंडी बस्ती मुंडा मनवीर देव सुरेन, गुंडी जोड़ा के मुंडा शंभु हेंब्रम, मुखिया सुनीता सुरेन, पीएस कुंती बरजो, पंचायत सचिव जगरनाथ महतो, वार्ड सदस्य हेमंत गोप, निरुपमा सरदार, वीनोती करूवा, रेखा बरजो, सोमबारी सुरेन, सुनील हेंब्रम, डकुवा गुंडी जोड़ा लखन चतोंबा, दुखी राम बेसरा, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कृति धर महतो, अंचल नाजिर गणेश चंद्र लागुरी, अंचल राजस्व कर्मचारी विनय समद, लखींद्र कुम्हार, लिपिक राकेश साहू, नारायण सिंह बोदरा, रोजगार सेवक अमर पाठक, शशि पाठक, एटीएम राज मोहम्मद,पशु चिकित्सा पदाधिकारी विकाश कुमार, स्वास्थ विभाग से डॉक्टर नागमणि बेहरा,सी एच ओ उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!