Latest Posts

इंटक नेता एवं यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे का हुआ स्वागत अभिनन्दन

Spread the love

जमशेदपुर। सोमवार को दिन में 1 बजे लिंडे इंडिया परिसर में इंडियन ऑक्सीजन वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष श्री Rakeshwar Pandey का अभिनंदन समारोह किया गया। 30/8/24 को प्रबंधन, यूनियन और डी एल सी जमशेदपुर के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ। अध्यक्ष द्वारा श्रमिको के लिए ऐतिहासिक ओर लाभकारी समझौता हुआ। समारोह का संचालन समापन B K mishra द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य रुप से उपाध्यक्ष G P manna महामंत्री V dubey, B K mishra , Subodh sadhu, Ramashankar Prasad, pramod dubey आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!