
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित कांड्रा बस स्टैंड के समीप कंपनी के बस ने गाय को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जमशेदपुर की ओर जा रही थी जैसे ही कांड्रा बस स्टैंड पहुँची की सड़क के समीप मवेशी को टक्कर मार दी ।बस मवेशी को करीब पचास मीटर की दूरी तक घसीटते हुए ले गई । टक्कर के बाद सड़क पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और गुस्साए लोगों ने बस के चालक को पकड़ लिया ।

घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार महतो अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चालक और बस को कांड्रा थाना ले गए ।बताते चलें कि कांड्रा बस स्टैंड से कांड्रा ओवर ब्रिज तक सड़क के बीचो-बीच जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई है वह अधिकांश खराब हो चुकी है ।जिस कारण सड़क के समीप अंधकार रहता है ।बता दें कि सड़क निर्माता कंपनी जेआईडीसीएल को स्ट्रीट लाइटकी जिम्मेदारी दी गई है

पर जेआरडीसीएल अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रही है।जब तक कांड्रा में रात के वक्त लोगों की चहल-पहल और दुकान खुली रहती है तब तक ही कांड्रा मुख्य सड़क पर रोशनी आती है जैसे ही देर रात होती है वैसे ही कांड्रा मुख्य सड़क अंधकार में तब्दील हो जाती है .कहां से कौन आ रहा है या जा रहा है इसका कुछ भी पता नहीं चलता है . आज बस ने एक मवेशी को टक्कर मारी है ,सोचिए कल अगर मवेशी के जगह कोई व्यक्ति हो तो क्या होगा ??