
नोवामुंडी,3 सितम्बर (रिपोर्टर) नोवामुंडी प्रखंड के राजस्व गाँव महूदी के मुंडा साई में मंगलवार को महूदी के ग्रामीण मुंडा अजय लागुरी और सरबिल के ग्रामीण मुंडा दुस्सा लागुरी की संयुक्त अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से महूदी सरविल रैयत संघर्ष कमिटी का गठन किया गया. जिसमें विचार विमर्श के बाद कमिटी का संरक्षक मुंडा अजय लागुरी और मुंडा दुस्सा लागुरी को बनाया गया. संयोजक नरपति लागुरी, अध्यक्ष सोमराज तिरिया, उपाध्यक्ष अर्जुन तिरिया व सोना फूलनायक ,महासचिव प्रदीप प्रधान, सह सचिव रोया चातार व मानी लागुरी,

कोषाध्यक्ष अभिषेक केराई व मिथुन चांपिया, मीडिया प्रभारी आसिथ बारजो,सोमा तिरिया व सरजू तिरिया औरर सूरज प्रसाद को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में लक्ष्मी चातार,अजीत लागुर्री, दिनेश चातार
संयोजक सदस्य सोनाराम लागुरी एवं कांडे लोहार को मनोनीत किया गया. मुंडा अजय लागुरी ने बताया कि यह संगठन पोषक क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के अलावा अपने गाँवों में सर्वांगीण विकास का काम किया जाएगा. कहा,कमिठी को पहली किमयाबी मिल गयी. टाटा स्टील प्रबंधन ने उनकी सभी 6 सूत्री माँगे मान ली है. टाटा स्टील के मेन गेट जाम आंदोलन सफल रहा. इनके लिए सभी ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया है.
फोटो-ग्राम सभा में उमडी लोगों की भीड