
कांड्रा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में स्थित कुएं में एक विषैला सांप गिर गया. लोगों ने कुएं में सांप को गिरा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना प्रसिद्ध सांप क्रेचर राजा बारीक़ को दी। सूचना पाकर राजा बारीक़ कांड्रा एसकेजी कॉलोनी पहुँचे लोग ।
वही राजा बारीक़ ने काफी अथक प्रयास कर विषैले सांप को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकाला. सांप को निकालने के बाद राजा बारिक ने उसे डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया .


राजा बारीक ने बताया कि यह करैत सांप है, जो काफी जहरीला होता है. इसके काटने से इंसान की मृत्यु आधे घंटे में हो जाती है . उन्होंने बताया कि अभी तक वे 13000 सांपो को रेस्क्यू कर चुके हैं.
