
गम्हरिया थानांतर्गत डुंगरकुली में गुड्डू दास (27) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वह अपने घर में अकेला था। उसकी मां मजदूरी करने गई थीं। वहां से जब उसने अपने बेटे को फोन किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसकी मां ने स्थानीय वार्ड पार्षद त्रिभुवन बेसरा को सूचना दी। वार्ड पार्षद ने जब घर पर जाकर देखा तो गुड्डू फंदे से झूल रहा है। इसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर उसे टीएमएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।