
गम्हरिया पुलिस ने शनिवार रात को ऊपरबेड़ा स्कूल के पास से बंद पड़ी कंपनी से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे 9 अपराधकर्मियों को धर दबोचा है। पुलिस इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है जबकि एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी शुरू कर दी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में छोटा गम्हरिया निवासी पिंटू यादव, एनकेएस मैदान निवासी शशिरंजन मालाकार, सरायकेला निवासी नंदलाल देवगम, सालडीह निवासी भूसेन मुर्मू, मनसा सरदार व महावीर हांसदा, शंकरपुर निवासी अर्जुन कालिंदी, विजय पूर्ति, छोटा गम्हरिया निवासी दीपक ठाकुर शामिल है। पुलिस ने अपराधकर्मियों के पास एक बोलेरो (जेएच22H-6184) व 55 किलो स्क्रैप जब्त किया है। छापेमारी दल में थानेदार इंस्पेक्टर राजू, पुअनि अभय कुमार, दिनेश चन्द्र महथा, सुनील कुमार सिंह, रामप्रवेश राम समेत गम्हरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।