Latest Posts

नामदाबस्ती के नए प्रधान ने संभाला चार्ज, बदला गया निशान साहेब का चोलाजमशेदपुर.

Spread the love

जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के नए प्रधान जत्थेदार दलजीत सिंह ने रविवार को विधिवत चार्ज संभाला. पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह बोझा से उन्होंने प्रभार लिया. इसी के साथ ही नए प्रधान की प्रधानगी में पहली बार निशान साहेब का चोला बदलने की सेवा की गई. मौके पर स्थानीय संगत भी मौजूद रही और दलजीत सिंह के साथ सेवा में

हाथ बढ़ाये. निशान साहेब को बसंती रंग का चोला चढ़ाया गया है. यह सेवा कुलवंत सिंह चोना परिवार की ओर से की गई थी. चोला बदलने से पूर्व अरदास हुई और संगत के बीच मिष्टान प्रसाद का वितरण किया गया. सतनाम वाहेगुरु के जाप से गुरुद्वारा के आसपास का इलाका गूंज उठा.इस दौरान परमजीत सिंह बोझा, प्रताप सिंह, सतपाल सिंह, राजा सिंह, बलबीर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोक सिंह, जसपाल सिंह, अनिल सिंह, अनमोल सिंह, हरमन सिंह, रंजीत सिंह, सूरज सिंह, गुरदीप सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय संगत मौजूद रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!