
फोटो – छात्रों के नेत्र जाँच करते हुये टीएसएफ के स्वास्थ्य कर्मी
टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी की ओर से उच्च विधालय कोटगढ में बुधवार को स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर यहाँ के 112 छात्र छात्राओं के नेत्र जाँच की गयी। इस दौरान टीएसएफ नोवामुंडी के स्वास्थ्य कर्मी अथवा दृष्टि टीम के डमरूधर मोहंता,जीएन एम राजनी गोप,उषा महतो एवं सुषमा केरकेट्टा द्वारा एक एक कर वर्गवार छात्र छात्राओं की आँखों की जाँच बारिकी से की गयी। जाँच के दरम्यान यहाँ के 8 छात्र छात्राओं में दूर दृष्टि दोष और 1 छात्रा में निकट दृष्टि दोष पाया गया। दृष्टि कार्यक्रम के टीम लीडर डमरूधर ने बताया कि विधालय में कुल 808 विधार्थी हैं। नेत्र जाँच सबकी होगी। कल 22 अगस्त को भी शिविर लगेगी और शेष विधार्थियों की नेत्र जाँच करायी जायेगी। कहा,दूर व निकट दृष्टि दोष वाले विधार्थियों को टीएसएफ की ओर चश्मा दिए जाएंगे।