
मुंडा समाज नोवामुंडी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मुंडा समाज कमिटी के द्वारा पूर्वजों को श्रद्धांजलि स्वरुप पूजा अर्चना की गयी। यह अनुष्ठान बाबूलाईन झरना निकट संपन्न किया गया। पूजा पाठ सामाजिक पाहन रमेश सोलंकी द्वारा संपन्न किया गया।

इस पूजा में कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर पूजा अर्चना कार्यक्रम को सफल किया गया। आदिवासी मुंडा समाज के अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने सभी कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आदिवासियों की पहचान प्राकृतिक और पूर्वजों की पूजा पाठ ही बाकी समाजों से अलग करती है।

पूजा समाप्ति के पश्चात समाज के लोग एक दूसरे को “जोहार” कह कर अभिनंदन किया गया। पूजा अर्चना कार्यक्रम में मुंडा समाज के सचिव जगन्नाथ टूटी, कोषाध्यक्ष निर्मल नाग जी, अनूप सोलंकी, धनुर्जय सांडिल जी, हरि सोलंकी जी, मोहन सांडिल जी , हिमांशु सुलांकी आदि ने आपनी गरिमामायी उपस्थिति दर्ज की गई।