
जोडा में हाईवा ने 3 लोगाें को कुचल दिया था। जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी । जिसमें से दो बच्चे और एक उनके परिजन थे ।इस घटना के बाद से नोवामुंडी के अभिभावकों की नींद उड गयी। यहाँ सैकडों हाईवा व ट्रेलर लौह अयस्क लादकर रात दिन दौड रही है।

दिक्कत तो तब है जब स्कूल समय में भी नो एंट्री नहीं लगती है। शुक्रवार को अंतत: यहां के अभिभावकों व शिक्षाप्रेमी नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नोवामुंडी प्रखंड के बीडीओ अनुज बांडो को आवेदन सौंपा,जिसमें सुबह और दोपहर स्कूल व काॅलेज खुलने और छुट्टी होने के समय यहाँ छात्रहित में नो एंट्री लगाने कि माँग की है। आवेदन देने के लिए स्कूल के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों में दर्शन मतवाल,प्रीतम कुमार, आमोद साव, नोआमुंडी बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता , चाईबासा चेंबर के एजक्युटीव सदस्य सचिन कुमार सेठ,गणेश चक्रबर्ती,अमित अग्रवाल तथा तिलकेशर शाह आदि शामिल थे।