
गिरिडीह। मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर आ रहे अड़चन को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को गिरिडीह के सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत भवन पहुंची। और पंचायत भवन में मौजूद मुस्लिम समुदाय की महिलाओ से सम्मान योजना का फार्म भरने में हो रहे परेशानियों से अवगत हुई। कल्पना सोरेन इस दौरान अपने अंदाज में मुस्लिम समुदाय की महिलाओ को भरोसा भी दिलाया की फार्म भरने आ रहे परेशानियों से वो भी अवगत है। लिहाजा, कल्पना सोरेन मौके पर महिलाओ को होने वाली परेशानियों के दूर होने को लेकर आशवसन की पूरी घुट्टी पिलाई। इस दौरान कल्पना सोरेन के साथ सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के साथ तेलोडीह मुखिया भी मौजूद रहे। पंचायत भवन में लगे कैंप को लेकर कल्पना सोरेन ने कहा की सीएम हेमंत सोरेन अपने बहनों को लेकर फिक्रमंद है उनके परेशानियों को देखते हुए ही सीएम हेमंत ने इस योजना को शुरू किया। सीएम के साथ विभागीय सचिव और अधिकारी भी चिंतित है की फार्म भरने में जो समस्या हो रहा है उसे दूर कैसे किया जाए। कल्पना सोरेन ने कहा की फार्म भरने से लेकर योजना का लाभ दिलाने को लेकर ही सीएम और अधिकारी लगातार बैठकों का दौर जारी रखे है। पंचायत भवन में लगे कैंप को लेकर कल्पना सोरेन ने मौजूद महिलाओ से कहा कि योजना पूरी तरह से बिचौलियों से दूर रहें इसके लिए फार्म भी महिलाओ को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बस महिलाओ को सिर्फ इसका खास ध्यान रखना है। इधर कैंप में कई अधिकारी और तेलोडिह के ग्रामीण जुटे थे।