
जमशेदपुर I जुगसलाई रेंट पीयर्स एशोसीएसन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जुगसलाई के नागरिकों द्वारा जुगसलाई नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता देकर जुगसलाई के नागरिकों की ओर से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया साथ ही उन्हें जुगसलाई की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया इस मौके पर उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर सफीगंज मोहल्ला के लगभग 400 घरों को 6 माह से पानी नहीं मिलने की जानकारी दी गई एवं पीएचइडी एवं जुगसलाई नगर परिषद द्वारा साफ्रीगंज मोहल्ला के लिए आरपी पटेल स्कूल स्थित पानी टंकी से बंटी सिंह के घर तक चार इंची का नई पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया तथा जल्द से जल्द 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई इसके अलावा बागबेड़ा नदी में इंटेक पर पुरानी 60 एचपी के मोटर के स्थान पर नई 60 एचपी की मोटर लगाने एवं वाटर प्लांट में 60 एचपी की दो एवं 40 एचपी की दो नई मोटर लगाने को लेकर की गई कार्रवाई से संबंधित कागजात कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को सोपे गए इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने इन सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया एवं जुगसलाई के नागरिकों से समय-समय पर सहयोग देने की अपील की प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा अजय कुमार पांडे राजन सोनकर बाबू खान बंटी सिंह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह बुलेट तिवारी विजय शर्मा ओम प्रकाश पाठक शिव कुमार मास्टर जी नितेश सिंह सूरज सिंह टिल्लू शर्मा अमृतपाल सिंह मोनू राजेश सिंह छोटू सिंह आदि कई लोग शामिल थे