
कांड्रा थाना परिसर में रविवार को मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी तरह की अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें, ताकि उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा की मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी वही बैठक में मुख्यरूप से गम्हरिया पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, डुमरा ग्राम प्रधान दिलीप मंडल, हरे कृष्ण मालवीय,राजेश रजक,अहमद हसन मौजूद थे