
हर साल की भांति इस साल भी आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के शुभ अवसर पर रथ यात्रा निकाली गई, रथ पर सवार होकर महाप्रभु जगरनाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी बाड़ी के लिए अपने भक्तो के साथ निकले । वहीं अचनाक से काफी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई ।

बारिश में भी भक्तो का जोश देखते बनता था ।पूरा नोवामुंडी जय जगरनाथ से गूंज रहा था ।सभी भक्त बारिश में भीगते हुए रथ को खींच रहे थे ।

रथ यात्रा डीवीसी जगरनाथ मंदिर से निकलकर टिस्को मैन गेट होते हुए सेंटर कैंप, गोरखा लाइन, टॉपकैंप होते हुए महा प्रभु जगरनाथ के मौसी बाड़ी न्यू टाऊन शिप पहुंची और मौसी बाड़ी में पंडित जयराम मिश्रा के द्वारा

विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाप्रभु जगरनाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी को आसन दिया गया। महा आरती के बाद भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।

रथ यात्रा काफी शांति प्रिय ढंग से सम्पन्न हो गई।कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

नोआमुंडी पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ रथ यात्रा के शुरू से अंत तक रही। रथ यात्रा में मुख्य रूप से रथयात्रा पूजा कमिटी के अध्यक्ष तापस डे, शिवलाल लकड़ा, जेके महंता, शुभ कांत महाकुड, प्रदीप बारीक,

डीवीसी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सुनील सिंह, पुजारी जयराम मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, प्रदीप वर्मा, दर्शन मतवाल, सोमनाथ बोस, श्रेया मिश्रा, सैली बड़ाईक, सौम्या मिश्रा, अजुवा साव, और कोटगढ़ से आई पूरी कीर्तन मंडली की टीम के साथ नोआमूंडी के सभी भक्त शामिल रहे।