Latest Posts

कांड्रा में रथ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी ,कल 7 जुलाई को निकाली जायेगी रथ यात्रा,पिछले 50 सालों से निकल रही है रथ यात्रा: समाजसेवी विजय महतो,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

####VIDEO

बाइट-:समाजसेवी विजय महतो

कांड्रा/ सरायकेला-खरसांवा जिले के कांड्रा स्थित पाउड़ी स्थान पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पिछले 50 वर्षो से निरंतर चली आ रही हैं। इसे लेकर श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गयी है . साथ ही कांड्रा के पाउड़ी स्थान जगन्नाथ मंदिर मौसीबाड़ी में भगवान के रथ को रंग-रोगन व मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और रथ की सजावट की जा रही है.समाजसेवी विजय महतो ने बताया कि रथ यात्रा पिछले 50 सालो से निकल रही है समाजसेवी विजय महतो ने बताया की भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर कल 7 जुलाई को भक्तों को दर्शन देंगे और नगर भ्रमण करेंगे. महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस साल 7 जुलाई को निकलेगी. रथ पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ सवार होकर कांड्रा सिनेमाहॉल स्थित ग्राम प्रधान सुरेश महतो के समीप से मौसीबाड़ी जाएंगे.पाउड़ी स्थान मंदिर के पुजारी महाराज भैरव गिरि बाबा कल भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे उसके पश्चात रथ यात्रा निकाली जाएगी

समाजसेवी विजय महतो ने बताया की
पश्चिम बंगाल से रथ यात्रा के लिए 11 कीर्तन मंडली के सदस्यों को बुलाया गया है जो रथ यात्रा के साथ कांड्रा का भ्रमण कर बाना डूंगरी जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी वही रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए समाजसेवी विजय महतो समेत,विनय आचार्य, अतुल शुक्ला, दिलीप दे, बप्पा बनर्जी, अंकित महतो, स अजय सिंह,संजू पड़िहारि, आकाश महतो, नकुल महतो, माखन महतो आदित्य सरदार,सागर दास, विशाल तिवारी आयुष मिश्रा आयुष वार्ष्णेय द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!