Latest Posts

कांड्रा: चांडिल जाने के लिए सड़क में ऑटो के प्रतीक्षा में खड़े थे असिस्टेंट वकील , अचानक हुई मौत!!,देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को कांड्रा ओवर ब्रिज से कुछ दूरी पर कांड्रा बीएसएनल के समीप कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित सड़क के बगल में पेड़ के नीचे एक बुजुर्ग का शव मिला। शव को देख राहगीरों ने कांड्रा थाना को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना पाकर कांड्रा पुलिस शव को कांड्रा थाना ले आई। कांड्रा थाना ने बुजुर्ग के बारे में पता लगाया तो यह जानकारी मिली की बुजुर्ग चांडिल थाना अंतर्गत गांव सालगाडीह का रहने वाले थे। बुजुर्ग का नाम अमूल्य कुंभकार है । जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष के करीब है ।घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन कांड्रा थाना आज सुबह पहुँचे ।ये खबर आप संचार भारत न्यूज़ में पढ़ रहे है .मामले के संबंध उनके भाई कल्याण कुंभकार ने बताया कि कल सुबह अमूल्य कुंभकार किसी के साथ अपने कुछ निजी काम से सरायकेला बाईक से गए थे । वहां से लौटते समय वे ऑटो से कांड्रा ओवर ब्रिज समीप बीएसएनल में उतरे और उसके पश्चात सड़क के किनारे चांडिल जाने के लिए ऑटो की प्रतीक्षा कर रहे थे कि अचानक मूर्छित होकर गिर गए और उनकी मौत हो गयी। कल्याण कुंभकार ने बताया की संभावना जताई जा रही है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है बताते चले कि वे सरायकेला कोर्ट में असिस्टेंट वकील के पद पर कार्यरत थे । वहीं उनके आकस्मिक मौत से कुंभकार परिवार समेत सरायकेला कोट में शोक व्याप्त है । समाजसेवी राम महतो ने भी उनके मौत से काफी दुःख प्रकट किया है। वही कांड्रा पुलिस ने शव को सरायकेला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!