Latest Posts

प्रेमी की हत्या करने के मामले में प्रेमिका की मां को पुलिस ने भेजा जेल, छापेमारी जारी

Spread the love


आदित्यपुर थानांतर्गत सतबोहनी- जमालपुर में बलरामपुर निवासी युवक (प्रेमी) कुलदीप ठाकुर (18) को उसकी प्रेमिका के भाईयों के घर बुलाकर हत्या करने के मामले में प्रेमिका की मां बबिता सिंह उर्फ बेबी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। बता दें कि मृतक की मां अनिता देवी के बयान पर प्रेमिका के भाई राजा सिंह, उसके दोस्त अमरजीत सिंह, उसकी मां बबिता सिंह उर्फ बेबी देवी व अन्य एक समेत 10-15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार दोपहर प्रेम संबंध सुलझाने के लिए घर बुलाकर इन आरोपियों ने कुलदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसे बचाने गए उसकी मां अनिता देवी, मामा अनिल ठाकुर, सुनील ठाकुर, पिता सुभाशीष दे समेत अन्य परिजनों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!