Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

आईओसी – एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट के सामने बंद पड़ी कंपनी के झाड़ियों में आग लगने से अफरातफरी,पहुंची दमकल,देखें:VIDEO

Spread the love

गम्हरिया के लार्ज सेक्टर स्थित लावारिस हालत में बंद पड़ी जिंक कंपनी के चहारदीवारी के पास घनी झाड़ियों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सुखी झाड़ियां रहने के आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आस-पास के क्षेत्र की कंपनियों में अफरातफरी मच गई। इसके ठीक बगल में दो प्रमुख कंपनी इंडियन बाटलिंग प्लांट (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम बाटलिंग प्लांट (एचपी) है। आगलगी की सूचना पर पंहुची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलांकि जिंक कंपनी में कुछ सामान नहीं रहने से कोई क्षति नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!