
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा में रामनवमी को लेकर में भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांड्रा के मुख्य हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. यहां सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग रही है. श्रद्धालु काफी संख्या में पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे हैं.श्रद्धालुओं ने कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर में जयकारे के साथ महावीर झंडा लगाया.वही श्री श्री महावीर मंदिर कमिटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष द्वारा कमेटी के सदस्यों को गमछा देकर सम्मानित किया गया । मौके पर अध्यक्ष विनोद रजक ने बताया कि कल मंदिर के प्रांगण से भव्य अखाड़ा निकाला जाएगा जो कांड्रा हनुमान मंदिर से कांड्रा चौक के लिए प्रस्थान करेगी अध्यक्ष विनोद रजक ने बताया मंदिर परिसर से झांकी भी निकाली जाएगी जो आकर्षक का केंद्र होगी उन्होंने कहा की भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से आचार संहिता को देखते कल अखाड़ा निकाला जाएगा। वहीं अध्यक्ष विनोद रजक,सचिव विजय कुमार साहू,केशियर देवनाथ साव एवं संजय साव एवम् मुख्य संरक्षक होनी सिंह मुंडा,सदस्यों में मुख्य रूप से छोटे प्रसाद,अतुल सुक्ला,विकाश दास,बादल दास,सूरज दत्ता,अमरदीप नंदी,बादल दास,दिपक रजक,विकाश बर्मन,अमित कुमार साव,राहुल साव,जाफर,सूरज घोष,राहुल गुप्ता द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है