
आज नोआमुंडी आदिवासी एसोसीयन डुका साई में संविधान रचैता डॉक्टर बाबा भीम राव अम्बेडकर जी का जयंती समारोह मनाया गया ।मुख्य अतिथि में पश्चिम सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन जी ने बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के तस्वीर पर मल्यापर्ण कर समारोह का आरंभ किया

एवम साल 2023 मैट्रिक एवम इंटर मे पास किए हुए विधार्थियो को सम्मानित किया गया आज के इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से उपस्थित बालीझरण पंचायत मुखिया रवि सामड जी बालीझोर के मुंडा घसुआ बरजो जी , अनिल कुमार दास जी ,सोनू हरी वंश, एससी महासभा के अध्यक्ष कृष्ण करुआ,नितेश करूआ, कुणाल करुआ,सुजाता करुआ एवम काफी संख्या पर एससी महासभा के सक्रिए सदस्य उपस्थित हुए।