
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मुख्यमार्ग पर शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप तेज रफ्तार टेलर संख्या RJ09GD 4725 ने आगे जा रही गाड़ी के अचानक ब्रेक मारने पर पीछे से जा टकराई टक्कर से गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और आगे का केबिन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर गाडी संख्या RJ09GD 4725 चाईबासा से कांड्रा होते हुए मुम्बई जा रही थी ट्रेलर गाड़ी में सरिया लदा हुआ था

तेज रफ्तार ट्रैलर गाड़ी बालीडीह स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप पहुँची की आगे जा रही एक गाड़ी से टेलर गाड़ी टकरा गई चालक जगु ने कूद कर अपनी जान बचाई । टेलर का चालक जगु ने बताया टेलर के आगे एक गाड़ी के अचानक ब्रेक मारने के कारण टेलर आगे जा रही गाड़ी से जा टकराई हालांकि घटना से चालक बाल बाल बच गया वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है

बताते चले की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया गया है पर रात के अँधेरे में स्पीड ब्रेकर नहीं दिखाई देने के कारण सड़क पर चल रही वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से वाहन के पीछे आरही वाहन अपने आगे जा रही वाहन से टकरा जाती है जिस कारण घटना हो रही हैr