गम्हरिया राजद कैंप कार्यालय में जिलाध्यक्ष गाजू साव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाल उसे आत्मसात करने की अपील की।

कहा कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का इनका ऐतिहासिक नारा आज भी दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करती है। इसमें जिला प्रवक्ता मुकेश झा, आलोक ओझा, श्याम सुन्दर साह, इन्द्रजीत सिंह, महिला जिलाध्यक्ष शुशिता बारिक, इन्दर सिंह, राजीव यादव, रामानंद महतो, रामेश्वर सिंह यादव, आशुतोष राणा, आनन्द मंडल, जगन्नाथ मिश्रा, जरीना खातुन, पुष्पा सिंह, पार्वती किस्कू, वासुदेव महतो आदि शामिल हुए।