
मुंबई-: (हिन्दी वेब सीरीज़ अधुरा इश्क़ )
यशी फिल्म के यूटयुब चैनल पर रविवार को रिलीज़ किया जा रहा है,

जिसकी निर्माता यशी फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा जी हैं,

बता दें कि इस वेब सिरीज़ के निर्देशक श्रवण ठाकुर हैं, अधुरा इश्क़ की ऐक्टर जे.जे झा,दर्शना सतारडेकर मेन लीड में नज़र आएंगे,

इस फिल्म को एडीट अनील राय ने किया गया है और राइटर ब्रजेश कुमार ने इसे अपने कलम से पिरोया है काॅनसेपट एवं निर्देशन श्रवण ठाकुर जी ने किया है,

बता दें कि निर्देशन श्रवण ठाकुर की ये फिल्म रविवार को यशी फिल्म में रिलीज होगी बेब सीरीज में अधुरा इश्क़ का पहला एपिसोड रिलीज होगा ।

वहीं निर्देशक श्रवण ठाकुर ने वेब सीरीज (अधूरा इश्क़)को अपना प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है ।बता दें कि निर्देशक श्रवण ठाकुर जाने-माने एक्टर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर है इन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग डायरेक्टिंग कर लोगों का मन मोह लिया है।