Latest Posts

कांड्रा: बाबूजी धीरे चलना…जर्जर सड़क में जरा संभलना!!,देखे: VIDEO

Spread the love

कांड्रा:- कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क बारिश के पानी से जर्जर हो गई। सड़क का हाल इतना बत्तर हो गया कि लोगों का इस रास्ते चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है। कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क कांड्रा के लोगों के जीवन रेखा मानी जाती है। इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री आना जाना करते हैं। बरसात के मौसम में सड़क पर ही पानी जमा रहता है । सड़क की स्थिति बत्तर होने के कारण राहगीर काफी परेशानी से स्टेशन की ओर आना जाना कर रहे हैं।सड़क में पानी भर जाने से राहगीरों को ठीक से सड़क दिखाई नहीं देती है।

खासकर दो पहिया वाहन चलाने वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।सड़क में गड्ढों के कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। बदहाल सड़क होने कारण वाहन चालकों की परेशानी दूर नहीं हुई है। हल्की बारिश होने के कारण भी सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है कई बार वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे चोटिल का डर बना रहता है। राहगीरों के आवागमन के समय में इस तरह की स्थिति बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है ।

VIDEO:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!