कांड्रा : रतनपुर स्थित मेसर्स नीलांचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर प्रांगण में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं कार्मिक) गंगाधर वाजपेयी ने बताया कि कंपनी सीएसआर के तहत काफी काम कर रही है.

उन्होंने बताया कि कंपनी ने क्षेत्र के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं बनायी हैं और उनपर काम भी चल रहा है. गुरुवार को कुल 500 कंबलों का भी वितरण किया गया. वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य पिंकी मंडल ,

विशिष्ट अतिथि बुरूडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू, विशिष्ट अतिथि राम हांसदा, नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सीएसआर विभाग से विकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौक़े पर नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सीएसआर विभाग से

विकाश चौधरी ने कहा कि अभी काफ़ी ठंड पड़ रही है. इस कड़कती ठंड से बचने के लिए गरीब और जरोरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार दो साल से गरीब और जरोरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर रही है.

नीलांचल यूनियन कंपनी के महामंत्री तपन कुमार मण्डल,उपाध्यक्ष राजा टुडू, , कोषाध्यक्ष बुदेश्वर मंडल , सह सचिव भीम मांझी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी योगदान रहा.इसके साथ ही नीलांचल एंड पॉवर लिमिटेड के वरीय अधिकारी दीपचंद्र लामा, सूरज सिंह उपस्थित थे .

कंपनी के द्वारा किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के रवि सिंह, विजय साहू का काफी योगदान रहा .