
आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के निर्देश पर गुरुवार को नगर निगम की विजिलेंस दल ने शेरे पंजाब चौक के आसपास स्थित एवं दयाल ट्रेड सेंटर में अवस्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई दुकानदारों द्वारा ट्रेड लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया जिसपर जुर्माना लगाते हुए 18500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. जुर्माना देने वाले दुकानों में श्रेया मेडिकल, मेनका गिफ्ट कॉर्नर, दिलदार फ्लावर, क्वींस ब्यूटी पार्लर एवं श्याम ट्रेडर्स शामिल रहे. टीम में प्रशिक्षु सहायक नगर आयुक्त शशि शेखर सुमन, मोटाय बानरा, शिखा कुमारी, नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, अनंत खालको, निगम टैक्स कलेक्टर शशि शेखर, स्पैरो सॉफ्टेक के सर्किल मैनेजर दीप नारायण दास, राज किशोर एवं नेटविंड के रंजना शामिल थे. प्रशिक्षु सहायक नगर आयुक्त द्वारा दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की गई साथ ही साथ सॉलिड वेस्ट यूजर चार्जेस का शुल्क अदा करने को कहा गया. सत्पथी होटल के पास अवस्थित होटल एवं ठेलों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पाए जाने पर उनसे भी जुर्माना वसूला गया. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा एवं सभी दुकानदारों को ट्रेड लायसेंस के दायरे में लाया जाएगा.