Latest Posts

BREAKING:रेलवे को पूर्व सीएम कोड़ा का सख्त संदेश, कहा कांड्रा में पूर्व की भांति ट्रेनों का नहीं हुआ ठहराव तो होगा रेल चक्का जाम देखें:VIDEO

Spread the love
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

कांड्रा: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज रांची जाने के क्रम में कांग्रेस के कार्यालय कांड्रा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ गहरी मंथन की।इस मंथन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई । रेलवे से संबंधित जो समस्या थी विगत कोरोना काल से कई ट्रेनों का परिचालन हो रहा है

लेकिन स्टॉपेज खत्म होने के कारण लोगों को टाटा जाकर ट्रेन पकड़ना पढ़ रहा है पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा ने कहा कि जल्द से जल्द यदि रेल प्रशासन पुनः ट्रेनों का परिचालन के दौरान यदि कांड्रा जंक्शन मैं ट्रेनों का ठहराव नहीं करती है तो पार्टी इसके लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

इधर मुख्य मार्ग से स्टेशन जाने वाली सड़क सड़क का निरीक्षण करने के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी और कांड्रा बाजार होकर जो स्टेशन जाने वाली रास्ता है

इसको बनाने का कार्य किया जाएगा।बाना डूंगरी से लेकर लाहाकोठी काली मंदिर तक रेलवे की जमीन है या तो वह सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे या फिर वह खुद उस सड़क को जल्द से जल्द बनाने का प्रक्रिया को प्रारंभ करें तमाम जन समस्याओं पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि यदि प्रशासन हमारी मांगों को अनसुना करती है तो रेल चक्का जाम की तिथि भी हम लोग तय कर देंगे।

इस बीच हरीश चंद्र विद्या मंदिर कांड्रा की स्थिति को देखते हुए काफी दुख हो रहा है स्थानीय लोगों से अपील है कि इस विद्यालय को पुनर्जीवित करने हेतु सामने आए इसमें हम से सांसद से और झारखंड सरकार से जो भी मदद की अपेक्षा की जाएगी हम लोग उसको पूरा करने की भरसक प्रयास करेंगे कांड्रा बाजार में जो शेड बने हुए हैं।उसके जीर्णोध्दार के लिए जल्द से जल्द सांसद के द्वारा पहल की जाएगी हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर में प्लस टू का दर्जा देकर पढ़ाई को चालू करने की भी पहल की जाएगी इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, चंदन कुमार मिश्रा डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो,मनोज कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!