Latest Posts

आरपीएफ द्वारा चलाया गया “बचपन बचाओ आंदोलन” जागरूकता अभियान:देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा स्टेशन के समीप सिनी ओसी प्रभारी अमल घोष के नेतृत्व में बुधवार को बचपन बचाओ आंदोलन चलाया गया. जिसमें नाबालिग बच्चों की तस्करी रोकने हेतु तथा बहला फुसलाकर ले जाने के वालो के बिरुद्ध सूचना देने के संबंध में लोगों के बीच जागरूक अभियान चलाया गया .

साथ ही रेल यात्री को अनजान यात्री से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने,चलती गाड़ी में न चढ़ने उतरने,पायदान पर यात्रा न करने,चलती गाड़ियों में पत्थर न मारने और चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया.

साथ ही लोगों को यह बताया गया कि रेलवे आपकी संपत्ति है इसको नुकसान न पहुंचाया जाए.इस बीच मुख्य रूप से सिनी ओसी प्रभारी अमल घोष,कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा ,एएसआई नागेंदर सिंह, हेड कांस्टेबल आरसी महतो, कांस्टेबल प्रमोद दास,श्रवण पाल,छविल पासवान उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!