
आज महुदी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में स्थाई पंचायत भवन महुदी में मासिक बैठक का आयोजन किया गया .जिसमें मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य दिव्या जेराई,उपमुखिया रेणु देवी,मांगी लाल केराई, वार्ड सदस्य नीलम दास, वार्ड सदस्य रुकमणि देवी,वार्ड सदस्य डुका पूर्ति,वार्ड सदस्य सकुन्तला,वार्ड सदस्य कुंती देवी उपस्थित रही. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका , जलसहिया ,

शिक्षक, राशन डीलर और सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.मुखिया लक्ष्मी देवी एक-एक कर सब की समस्याओं से अवगत हुई.जिसमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय नोआमुंडी बाजार ,प्राथमिक विद्यालय पचायसाई , उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तोड़ेतोपा के शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं मुखिया लक्ष्मी देवी के सामने रखी.

राजकीयकृत मध्य विद्यालय नोआमुंडी बाजार के प्रतिनिधियों ने चाहर दिवारी मरमत के लिए,प्राथमिक विद्यालय पचायसाई ने एक कमरा भवन के छत की मरम्मती, शौचालय के फर्श, छत और शीट की मरम्मती , विद्यालय के चाहर दिवारी के गेट में ग्रिल लगवाने के संबंध में,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तोड़ेतोपा ने भवन छत खिड़की की मरम्मती , पाकशाला छत खिड़की की मरम्मती , शौचालय छत की मरम्मती के संबंध में महुदी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी को अवगत कराया .वहीं मुखिया लक्ष्मी देवी ने सभी को यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा .