Latest Posts

कांड्रा पहुंची शौर्य जागरण रथ यात्रा, हुआ भव्य स्वागत,देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा -: विश्व हिंदू परिषद इकाई बजरंग दल की ओर से निकाली गई शौर्य जागरण रथ यात्रा बुधवार को कांड्रा पहुंची. इस अवसर पर रथ यात्रा का विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वही रथ के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे .रथ में राम मंदिर का चित्र भी बना हुआ था.वहीं भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के तस्वीरों की महिलाओं और युवतियों नेे आरती उतारी.बता दें कि जगह-जगह सनातन धर्म के अनुसार रथ का स्वागत एवं अभिनंदन किया जा रहा है.इस दौरान विश्व हिंदू परिषद सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर चर्चा करते हुए हिन्दू समाज से संगठित रहने कि अपील की. उन्होंने कहा कि यह पूरे देशवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. रामलला अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि काफी लंबी तपस्या करने के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो हिन्दूओं की जीत को दर्शाता है. इसको लेकर इस रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से सनातन धर्म को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. जिसमें काफी तादाद में लोगों ने भी भाग लिया और यात्रा में शामिल हुए. बताते चलें कि अयोध्या राम मंदिर में राम लल्ला की प्रतिष्ठा को लेकर शौर्य जागरण रथ यात्रा झारखंड के भ्रमण पर निकला है. वहीं 8 अक्टूबर को रांची स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर मैदान में धर्म सभा का आयोजन किया गया है.मौके पर मुख्यरूप से विश्व हिंदू परिषद सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष राजू चौधरी,नाचू मोहंती,संजय मोहंती,दिलीप डे, ,चन्दन मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!